अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: मोटर चोरी गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने किया भांडाफोड, 3 गिरफ्तार

Spread the love

खेतों में लगी मोटरों पर हाथ साफ कर कमाते थे मुनाफा

मंगलौर। विगत काफी दिने से मंगलौर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में किसाने के खेतों में लगी मोटरो की चोरी करने की सूचनाएं मिल रही थी। चोरों से परेशान किसानों में काफी रोष व्याप्त हो रहा था जिस कारण एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए इन वारदातों में संलिप्त तत्वों को कानून के कठघरें में खड़ा करने के निर्देश जारी किए गए थे।

कोतवाली मंगलौर पर चोरों की पकड़ धकड़ के लिए गठित 4 टीमों ने दिन-रात मेहनत करते हुए पूर्व में जेल के अपराधियों का सत्यापन, स्थानीय मुखबिर की मदद सहित विभिन्न माध्यम से जानकारी जुटाकर सक्रिय गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटर, स्टार्टर सहित अन्य सामान बरामद करते हुए कोतवाली मंगलौर में दर्ज 4 व थाना भगवानपुर में दर्ज 1 मुकदमें का खुलासा किया।

गिरोह के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर किसानों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम अन्य थाना क्षेत्रों में घटित मोटर चोरी के मामलों इस गिरोह की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पकड़े गए आरोपित–
पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनुप सिंह

शुभम पुत्र सोमपाल निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार

संजय पुत्र हरिचन्द निवासी ग्राम झंझोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उ.प्र.

बरामद माल-
चोरी की मोटर- 3
तांबे के तार के बंडल- 5
मोटर के स्टार्टर- 3

पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक, अमरजीत सिंह
व.उ.नि. रफत अली
उ.नि. कमलकान्त रतूडी
उ.नि. राकेश डिमरी
अ.उ.नि. योगेन्द्र
हे.कानि. अशोक मलिक
हे.कानि. सुदेश अग्रवाल
कानि. रविन्द्र खत्री, विनोद वर्तवाल, तेजपाल, दिनेश चौहान

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!