अपना उत्तराखंड

Nainital: 22 तोला सोने के जेवरात संग 2 शातिर चोर गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल। 13 मार्च 25 को मनोज पाठक पुत्र देवीदत पाठक निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 4 मेहरा गांव लोहारिया साल तल्ला कटघरिया ने थाना मुखानी में आकर एक तहरीर दी गयी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर जेवरात व ₹20000 चोरी किये गये है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मखानी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी के सुपुर्द की गयी।

चोरी के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को चोरी के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये, जिस क्रम मे एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र द्वारा सीओ हल्द्वानी, नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा व थानाध्यक्ष मुखानी, दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया व मुखबिर मामूर किए गए, जिससे प्रकाश में आया कि जिन अज्ञात चोरों द्वारा थाना मुखानी में चोरी की गई है, उन्ही चोरों द्वारा कोतवाली लालकुआं में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

उक्त अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में भी एफआईआर पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा संपादित की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणो को काली मंदिर पुल गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र 38 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र 28 वर्ष बताया। आबिद हुसैन के कब्जे से दो पीली धातु के झुमके व एक पीली धातु का पेंडल बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति राजवीर सिंह के पास से एक पीली धातु की गले की चेन बरामद हुई। दोनों व्यक्तियों से शक्ति से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि हम दोनों नशे के आदी है और यह माल स्मैक खरीदने के लिए किच्छा रेलवे पटरी पर लेकर जा रहे थे सोना लेकर वह हमें 15-20 दिन के हिसाब से स्मैक दे देते हैं हमें उनके नाम पता कि कोई जानकारी नहीं है।

बरामद माल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि कि हमने 5-6 महीने पहले हल्द्वानी और हल्दुचौड लालकुआं के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की थी। बरामद माल के अतिरिक्त शेष माल के बारे में पूछने पर आबिद हुसैन उपरोक्त ने बताया कि चोरी करने के बाद मैंने कुछ माल स्मैक खरीदने में स्मैक बेचने वालों को बहेड़ी, किच्छा और बरेली में एक चलते-फिरते को दे दिया और उसके बाद बचा हुआ सारा माल काली मंदिर के पास बने पुल के नीचे पिलर मे छुपा दिया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चोरी का शेष माल बरामद किया गया।

बरामद माल

थाना मुखानी से संबंधित माल, एक अदद पीले धातु का गले का हार, एक अदद पीली धातु का गले का मंगलसूत्र, एक अदद नाक की नथ, दो अदद हाथ में पहने वाली पौची, 04 अदद हाथ के कंगन, 02 अदद कान के झुमके, 01 अदद मांगटीका मय चैन, 02 अदद पीली धातु की अंगूठी, 02 अदद सफेद धातु के सिक्के, 02 जोड़ी सफेद धातु के विछुए, 02 जोड़ी सफेद धातु की पायल कुल- 14 तोला

थाना लालकुआं से संबंधित, माल- 01 अदद पीली धातु का गले का हार, 01 अदद पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 पीली धातु का रानी हार, 01 अदद पीली धातु का हार, 01 अदद पीली धातु की नथ, एक अदद पीली धातु की गले की चेन. 01 अदद पीली धातु की गले की चेन, 01 अदद पीली धातु का पेंडल। कुल-08 तोला

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!