अपना उत्तराखंड
Haridwar: 30 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, इलैक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद, फरार अन्य तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस टीम

बहादराबाद। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने एवं सक्रिय तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान मुस्तफाबाद रोड बहादराबाद से एक तस्कर को 30 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ दबोचा। पकड़े गए तस्कर का साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपित-
रहमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रणसुरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।





