Roorkee: फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार, कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड एवं एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद

आर्मी परिसर में आने का क्या था मुख्य उद्देश्य पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग कर रहे हैं जाँच
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में कोतवाली रूड़की द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है।
सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की पुलिस, सीआईयू रूड़की एवं एलआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने मैस गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र शीशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) बताया।उसके पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड तथा एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया। व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का उपयोग कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने एवं सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए करता था। इस संबंध में कोतवाली रूड़की पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता आरोपित
सुरेन्द्र कुमार पुत्र शीशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान)
बरामद माल
18 डेबिट कार्ड
सेना की वर्दी
नेम प्लेट
आर्मी कार्ड
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर





