Roorkee: मोबाइल स्नैचिंग में 2 शातिर दबोचे, लग्जरी लाइफ जीने के लिए लिया शॉर्टकट, पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love

नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

रुड़की। 16 सितंबर 2025 को वादी यश चौधरी निवासी ग्राम अकरवास कानैनी जिला बुलंदशहर एवं वादी हर्षिता बिष्ट पुत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 22 कृष्णा नगर रुड़की के द्वारा स्कूटी सवार दो व्यक्ति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर झपट्टा मारी कर दो मोबाइल छीन कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों को नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी के साथ दबोचा गया।

बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं, अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त—

बरामद

Exit mobile version