अपना उत्तराखंड

Haridwar: मामूली विवाद में जिगरी दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच भेजा जेल

Spread the love

मृतक से थप्पड़ खाने पर आरोपी ने खोया आपा, मृतक के घर में घुसकर चाकू से किया हमला

बहादराबाद। 12 अक्टूबर 2025 को थाना बहादराबाद पर सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद द्वारा स्वयं के भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, जिसकी इलाज हेतु एम्स ऋषकेश ले जाने के दौरान मृत्यु होने संबंधी दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना मे शामिल आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी व मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से सभी भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से दबोच कर हत्या मे इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद करते हुए मुकदमें में धारा 238 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

पूछताछ में अभियुक्त रोहित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि 12 अक्टूबर 2025 को शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ अपनी मोटरसाइकिल स्पलैण्डर में बैठकर महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए जहाँ शराब पीने के बाद दोनो मोटरसाइकिल से वापस अम्बेडकरनगर मार्केट बहादराबाद आये, जहाँ पर उसके और मृतक सौरभ के बीच 1200 रूपये के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी जिसमे मृतक सौरभ ने अभियुक्त रोहित को थप्पड मार दिया था।

सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार कर दिए , जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया, उपचार हेतु हायर सेंटर ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

नाम व पता अभियुक्त

रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!