
देवबंद उ.प्र. से बढेढी व ज्वालापुर क्षेत्र में की जानी थी गोमांस की डिलिवरी
बहादराबाद। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशो पर काम करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करते हुए रुड़की से हरिद्वार की ओर आती हुई एक संदिग्ध इण्डिका कार को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन को तेजी से हरिद्वार की ओर भगाने का प्रयास किया।
थाना मोबाइल व हाइवे पेट्रोल कार की मदद से उक्त कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेरकर रोका गया व भागने का प्रयास कर रहे कार सवारों दो संदिग्ध को घेर घोटकर कर मौके पर ही पकड लिया। तलाश लेने पर कार के अंदर से 08 कट्टो के अंदर से संदिग्ध गौमांस बरामद हुआ। पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि यह मांस ग्राम भांरापुर व जमालपुर में सप्लाई किया जाना था। वांछित आरोपित नदीम को शांतरसाह क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है।
पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बरामदा गौमांस के नमूना लिया गया व बरामदा संदिग्ध गौमांस को अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया है। तीनों आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एक फरार की तलाश की जा रही है।
*पकड़े गए आरोपित-*
- गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी मीना बाजार बुलंदपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर
- शोभन पुत्र रईस निवासी फौलाद पूरा सियापला रोड थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ.प्र.
- नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम भांरापुर थाना बहादराबाद
बरामद माल
- कार इंडिगो सीएस रंग सिल्वर
- संदिग्ध मांस करीब 300 किग्रा.