राष्ट्रीय
Kalash yatra: मंगलौर। सिद्ध पीठ श्रीजाहरवीर गोगामेडी पर मूर्ति स्थापना से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।

Kalash yatra:

मंगलौर के लंढौरा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ श्रीजाहरवीर गोगा मेडी पर 17 मई को गुरु गोरक्षनाथ, जाहरवीर दीवान और नरसिंह पांडे की मूर्ति स्थापना होनी है जिसको लेकर शुक्रवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई,
कलश यात्रा मूर्ति स्थापना स्थल से शुरू होकर मेन बाजार मित्तल मार्केट होती हुई राजबहा खुरमा वाली मंदिर पर पहुंची जहां से पीतांबर वस्त्र धारण किए 31 महिलाओं ने अपने कलश में जल भरा और बैंड पर बज रही धार्मिक धुनों के साथ जीटी रोड से होते हुए वापस श्रीजाहरवीर गोगामेडी स्थल पर पहुंची जहां पर विद्वान पंडित अनिल शर्मा और पंडित अनुराग शर्मा द्वारा कलश की स्थापना की गई इस अवसर पर नरेश कुमार भगत जी सुरेश धीमान पुष्पेंद्र शर्मा राहुल शर्मा डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अजय सैनी योगेश धीमान अमित धीमान मुकेश कुमार शिवकुमार आदि मौजूद रहे।





