
रुड़की। राज्य स्थापना दिवस के आयोजन से संबंधित समन्वय बैठक आज, 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) की शाम तहसील बैठक हॉल, रुड़की में आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से सड़कों को भी गड्ढा मुक्त न किए जाने पर नाराजगी की प्रकट करते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा, GM DIC, खेल, सभी नगर पालिका EO, नगर निगम, स्वास्थ्य (CMS), NGO, पुलिस (सर्कल अधिकारी), वन, CDPO, कृषि, MNA, NHAI व PWD, BDO Roorkee and Narsan आदि विभाग/संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।