अपना उत्तराखंड

Roorkee: आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रिश्ते में अडचन बनना पड़ा महंगा सौदा, जान गंवाकर देनी पड़ी कीमत

रुड़की। रामपुर कोतवाली गंगनहर निवासी मौ. इसरार द्वारा तहरीर दी गई कि “मेरा पुत्र आश मौहम्मद 26 अक्टूबर 2025 की शाम घर से खाना खा कर व अपना मोबाईल साथ लेकर बाहर गया था। एक बार बात होने के बाद दोबारा कॉल की तो फोन की घंटी बजी किन्तु फोन नही उठा। तलाश कर कॉल मिलाने पर फोन बन्द आ रहा था।

अगले दिन पता चला की बेटे को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया गया था और फिर अपने भाई के साथ मिलकर आश मौहम्मद को हाजी शमशाद को रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में पहले गला दबाकर हत्या की और फिर कहीं जिंदा नहीं बच जाए इसलिए शमशाद के गन्ने के खेत मे ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी।” प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई।

लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नामजद हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग भागने की फिराक में है और रेलवे स्टेशन रूड़की की ओर आने वाला है। सूचना पर जाल बिछाते हुए पुलिस टीम ने इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन के साथ दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि अब उसका आशु नामक युवक से कोई संबंध नही है।

हत्यारोपी ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उसपर तथा कथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी। इस बीच हत्यारोपी व मृतक का मिलना हुआ तो मृतक ने कुछ खास बात करने की बात कही तो दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। 26 अक्टूबर 2025 को हत्यारोपी ने रात के वक्त मृतक को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गाँव में डांडी मे मन्दिर के पास मिलने को बुलाया। दोनों ने वहाँ पर बैठकर पहले सुल्फा पिया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपी को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

जिसपर दोनों के बीच गुत्थम गुत्था हुई तो हत्यारोपी ने अपने पास रखे चाकू निकाल मृतक के गले मे लगा दिया और अपने भाई को मौके पर बुलाकर गला घोंटकर मृतक की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को गन्ने के खेत मे ले जाकर चाकू से गला रेत दिया। पकड़ में आए हत्यारोपी को बाद विधिक कार्रवाई के न्यायालय के समय पेश किया जा रहा है। मामले में फरार चल रहे अस्तग के भाई की तलाश में भी पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।

पकड़ा गया हत्यारोपी-
इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी
वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार
उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
अपर उ0नि0 मनीष कवि
हेड कांस्टेबल संदीप
हेड कांस्टेबल अलियास
कांस्टेबल रणवीर
कांस्टेबल अजय
कांस्टेबल प्रभाकर
कांस्टेबल चालक लाल सिह
सीआईयू प्रभारी मय टीम

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!