Roorkee: 16 वर्षीय बालक 12 घण्टे के अन्दर बरामद, अपहर्ता वापस मिलने से खुश परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

Spread the love

रुड़की। 5 नवंबर 2025 को महिला निवासी इस्लाम नगर रूडकी ने कोतवाली रूडकी पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पुत्र उम्र 16 वर्ष का बिना बताये घर से चले जाने पर के आधार पर कोतवाली रूडकी पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गुमशुदा/अपहर्ता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास व सम्भावित स्थानो पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।

सुरागरसी- पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर ही गुमशुदा अपहर्ता बालक को सकुशल बरामद कर परिजनो के सपुर्द किया गया।

Exit mobile version