Haridwar: एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका मीणा ने यूनिटी मॉल व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण

Spread the love

हरिद्वार। सोनिका मीणा, उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने निर्माणाधीन यूनिटी मॉल तथा ज्वालापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही वीसी एचआरडीए सोनिका ने यह भी निर्देशित किया कि यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए, ताकि क्षेत्रीय विकास योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version