
रुड़की।भारतीय किसान यूनियन तोमर ने आज सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा। चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से मुलाकात न हुई तो यूनियन सीएम आवास का का घेराव करेगी। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैंप कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तोमर युवा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।जिसके माध्यम से मांग की गई की नए सत्र में किसानों को गन्ना मूल्य कम से कम 500 रुपए प्रति कुंतल दिया जाए, इकबालपुर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान तुरंत करवाया जाए, 60 वर्ष की उम्र होने पर किसानों को दस हजार रुपए मासिक दर से पेंशन दी जाए।
सिंचाई विभाग की टूटी नहरों और राजवाहो की मरम्मत करवरकर सिंचाई की उचित व्यवस्था करवाई जाए, टोल प्लाजा पर किसानों के वाहनों से टोल न लिया जाए, बिना परमिट हाईवे पर दौड़ रहे डग्गा मार वाहनों पर लगाम लगाई जाए एवं खनन के वाहनों पर नकेल कसी जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लगभग 16% जमीन कृषि योग्य लेकिन लगभग 50% जनसंख्या कृषि पर निर्भर है सरकार को किसानों की आर्थिक आय मजबूत करने पर जोर देना चाहिए। पहाड़ के किसानों को कृषि योजना यंत्र फ्री में उपलब्ध करवाए जाने की मांग भी यूनियन ने की। बाढ़ राहत के लिए मंत्रालय के गठन की मांग की गई और खेत से मंडी तक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष सुमित उपाध्याय ने मांग की कि एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय दिया जाए ताकि किसान अपनी समस्याओं को लेकर सीधी बात उनसे कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री समय नहीं देते तो राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान उनके आवास पर कूच करेंगे।
इस अवसर पर जिला सचिव,रविन्द्र कुमार,वीरेंद्र पाल शुभम उपाध्याय,नरायण सिंह, अंकित कुमार, अमन यादव, गोटी उपाध्याय मौजूद रहे।