अपना उत्तराखंड
Mangalore: लूट का खुलासा, राह चलते बाइक सवार से लैपटॉप लूट की वारदात को दिया था अंजाम, बाइक व लूटा गया सामान के साथ दो गिरफ्तार

नशे के आदी हैं आरोपी, नशे की लत पूरी करने के लिए देते हैं आपराधिक वारदातों को अंजाम
मंगलौर। 10 नवम्बर 2025 को वादी आयुष शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम हरजौली जट्ट द्वारा खुद के साथ अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवारे द्वारा लूटपाट कर लैपटाप आदि सामान लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 घण्टे के भीतर दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया लैपटॉप व अन्य सामान के साथ दबोचा गया।
दोनों आरोपी नशे के आदी है नशे की ले पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मोटर साईकिल सवार वादी की मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
- राहुल कुमार मोहकम निवासी ग्राम मन्नाखेडी थाना मंगलौर हाल पता मौहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर
- गौतम कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
*बरामदगी*
- एक लैपटाप- लूटा हुआ
- एक बैग – लूटा हुआ
- एक पावर बैक- लूटा हुआ
- घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नम्बर





