Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी से मिले माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार

Spread the love

सीएम ने साहसिक उपलब्धि पर दी बधाई और शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय पर्वतारोही सचिन कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सचिन को उनकी अद्भुत और साहसिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इतनी कम उम्र में विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराना सचिन के साहस, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सचिन ने यह सिद्ध कर दिया है कि लक्ष्य कितना भी ऊंचा क्यों न हो, हौसला और संकल्प उससे भी ऊंचे हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं में खेल, साहसिक गतिविधियों और पर्वतारोहण को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इन पहलों के माध्यम से उत्तराखंड के युवा अपने सपनों को साकार कर देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Exit mobile version