Roorkee: मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में तीन दिवसीय युवा महोत्सव “आगाज” का विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ भव्य समापन

Spread the love

रुड़की। आज मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रुड़की के प्रांगण में युवा महोत्सव “आगाज” कॉलेज फेस्ट के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिनमें स्टैंडअप कॉमेडी, ग्रुप फॉक डांस, फैसल शो, हास्य कवि सम्मेलन, क्युज प्रतियोगिता, दम शराड्स, सिंगिंग, फेश पेंटिग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, ज्यूलरी मेकिंग एवं फायरलेश कुकिंग आदि रही।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह व प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा कानूनगो, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव एवं डॉक्टर दिशा श्रीवास्तव एवं श्रीमती दीपिका चार्ली का पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर स्वागत किया और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आगाज कॉलेज के फेस्ट में बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई।

स्टैंडअप कॉमेडी में लवीना कल्याणी ने प्रथम स्थान एवं देवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप फॉक डांस में साक्षी एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान, सिमरन और ग्रुप ने द्वितीय स्थान एवं उषा और ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैसल शो में वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान, सलोनी ने द्वितीय स्थान एवं शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हास्य कवि सम्मेलन में श्रेया ने प्रथम स्थान एवं प्रज्ञा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्युज प्रतियोगिता में ईशा एवं प्रज्ञा ने प्रथम स्थान एवं जीनत एवं पायल ने द्वितीय स्थान एवं तोशीबा और श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दम शराड्स में तोशीबा और ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।, सिंगिंग में रूपाली ने प्रथम स्थान, पलक में द्वितीय स्थान एवं मनसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेश पेंटिग मे हफ्सा रियासत ने प्रथम स्थान एवं भूमि त्यागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट आफ वेस्ट में पायल ने प्रथम स्थान, तोशिवा ने द्वितीय स्थान एवं नीशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ज्यूलरी मेकिंग में प्रियंका ने प्रथम स्थान एवं विशाखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एवं फायरलेश कुकिंग में मान्या ने प्रथम स्थान, अनुष्का ने द्वितीय स्थान एवं हुमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजयी छात्राओं को प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव जी द्वारा व निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा महोत्सव “आगाज” फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे .सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।

Exit mobile version