कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना गए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट।

सचिन पायलट ने झबरेड़ा विधानसभा के ग्राम शेरपुर खेलमऊ और डेलना में ग्रामीणों से की भेंट, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
रुड़कीl राजस्थान से पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट आज हरिद्वार जनपद की मंगलौर व झबरेड़ा विधानसभा पहुंचेl जहा उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगह जनसभा को संबोधित कियाl इस मौके पर सचिन पायलट ने कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए क्षेत्रवासियों से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी चुनावी माहौल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एंव स्टार प्रचारक सचिन पायलट विधानसभा मंगलौर एंव झबरेड़ा पहुंचे। विधानसभा मंगलौर के ग्राम टिकोला कलां में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जिताने की अपील की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम शेरपुर खेलमऊ में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेसी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार जाती को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। उसके उपरांत वह विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम डेलना पहुंचे जहां पर ग्रामीणों द्वारा सचिन पायलट का भव्य स्वागत कर उन्हें स्मृति भेंट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जितने भी वादे प्रदेश की जनता से किए हैं, जैसे कि गैस का सिलेंडर 500 रुपये होगा। महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा।और बेरोजगारी मिटाई जाएगी इसके साथ ही जितने भी वायदे कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हैं उन सभी को कांग्रेस प्राथमिकता से पूरा करेगी। क्योंकि भाजपा ने उत्तराखंड को पीछे धकेला है और बार-बार मुख्यमंत्री बदलकर उन्होंने अपनी नाकामी को भी स्वीकार किया है। जन सभा में भारी भीड़ को देख सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश के अंदर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगीl इस दौरान ग्रामीणों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला और आतिशबाजी व फूल मालाओं से कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती व मंगलोर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन ने भी क्षेत्र की जनता से कांग्रेस की रीती नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl इस मौके पर विनीत आर्य पूर्व राज्य मंत्री, विकास अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, राजेंद्र चौधरी, चौधरी सलाम पूर्व चेयरमैन, राशिद, शहजाद, सद्दू, बाबू, आलिम चौधरी, राजेंद्र, प्रवेश आलम, आदित्य, शहजाद, नवाज आदि मौजूद रहेl





