
लक्सर। 10 नवंबर 2025 को शिकायतकर्ता निवासी ग्राम अकबरपुर ऊद, थाना कोतवाली लक्सर द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को देव पुत्र धर्मवीर उर्फ़ छांगा निवासी अकबरपुर ऊद, कोतवाली लक्सर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।उक्त तहरीर के आधार पर थाना लक्सर पर मुकदमा मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशों के अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार व्यक्ति के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई तथा आरोपी के बाहरी राज्यों में जाने की संभावनाओं पर भी निगरानी रखी गई। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। लक्सर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी, पतारसी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी देव को हरिद्वार–मुजफ्फरनगर रोड, फलावदा के पास से हिरासत में लिया गया तथा अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। अपहर्ता के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
नाम पता आरोपित
देव पुत्र धर्मवीर उर्फ़ छांगा निवासी अकबरपुर ऊद, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार
उम्र– 20 वर्ष