अपना उत्तराखंड

Haridwar: नाजायज शराब की भट्टी मय उपकरण ल व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

सिडकुल। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम खालाटीरा में शराब की भट्टी मय उपकरण व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त कुलदीप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

कुलदीप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*

  • 30 लीटर कच्ची शराब
  • दो अदद प्लास्टिक के डिब्बे
  • भट्टी उपकरण
  • एक सिल्वर का पतीला
  • एक गैस सिलेंडर
  • एक प्लास्टिक की सफेद कैन
  • एक नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम
  • एक टीन का ड्रम एक स्टील की थाली एक प्लास्टिक की बोतल व करीब 3000 लीटर लाहन मौके पर नष्ट की गई ।

*पुलिस टीम*

  • उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई थाना सिडकुल थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
  • कांस्टेबल हरि सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
  • कांस्टेबल रिपेन्दर कैन्तुरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!