Haridwar: 6 वर्ष पूर्व घर से निकाल कर बन गया था बाबा, मरने के बाद हरिद्वार पुलिस की जांच में चला पता

घर से भागकर बना बाबा, जगह-जगह मांग कर चला रहा था जीवन
झबरेड़ा। 15 नवंबर 2025 को चौकी इकबालपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि देसी शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी इकबालपुर पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा शव की जाँच की गई, जहाँ मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए। मौके पर मौजूद आमजन द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति वहीं आसपास रहता था तथा यहीं मांगकर जीवन यापन करता था।

अज्ञात पुरुष शव का पंचायतनामा भरकर शव को पहचान हेतु उपजिला चिकित्सालय रूड़की की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। शव की पहचान के लिए फोटो व वीडियोग्राफी कर डीसीआरबी को रिपोर्ट/पम्पलेट प्रेषित किया गया तथा सोशल मीडिया पर भी अज्ञात पुरुष शव की फोटो साझा की गई।

थानाध्यक्ष झबरेड़ा स्वयं शव की शिनाख्त हेतु उत्तर प्रदेश के सरहदी जनपदों/थानों के सोशल मीडिया ग्रुपों में भी पहचान हेतु मृतक का फोटो भेजा गया। इसी क्रम में थाना मंसूरपुर (जनपद मुजफ्फरनगर) के ग्रुप में फोटो देखकर सोमा पत्नी राजकुमार निवासी बलीपुरा थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर (बहन) एवं श्याम कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी शुक्रताल, थाना भोप्पा, जिला मुजफ्फरनगर द्वारा अज्ञात शव की पहचान की गई। सोमा द्वारा मृतक की पहचान अपने भाई ओमपाल पुत्र कृष्णा निवासी लसेड़ा, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक ओमपाल लगभग 6 वर्ष पूर्व घर से निकल कर बाबा बनकर अलग रहने लगा था। शव की पहचान किए जाने पर मृतक की परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की सहयोगात्मक कार्यों की सराहना की गई l





