Roorkee: एक बार फिर IIFT Roorkee ने अपने शहर रूड़की का नाम किया रोशन

Spread the love

रुड़की। 78 सालों में पहली बार India में LA FASHION CLOSET ने fashion show आयोजित किया। यह शो मिलान, लंदन, कनाडा जैसे बड़े देशों एवं शहरों में आयोजित किया जाता है। लोकिन पहली बार इसका आयोजन भारत में हुआ जिसमें चुनिंदा डिजाइनर के साथ IIFT Roorkee को भाग लेने का मौका मिला।

इन्स्टीट्यूट ने हर बार Best Fashion Institute पाने का Record कायम रखा। इस बार भी IIFT Roorkee को इतने बड़े आयोजन में ‘Best Center for fashion Creativity, studies and innovations’ award से नवाजा गया।

IIFT रूड़की की छात्राओं ने अपने डिजाइनर आउटफिट्स से सबका मन जीत लिया।

यह कार्यक्रम दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित था जिसमें बड़े बड़े सेलिब्रिटी, मॉडल्स एवं इंटरनेशनल डिजाइनर भी मौजूद थे।

संस्थान डायरेक्टर नीलम बत्रा एवं राजेंद्र बत्रा ने बताया कि IIFT की छात्राओं ने ‘Radiant Hue of 2026’ पर अपना कलेक्शन पेश किया जिसमें डिजाइनर यामिनी असवाल की ड्रेस showstopper रही।

शो में भाग लेने वाले प्रतिभागीयो के लिए बहुत गर्व की बात है कि उनके पहले कुछ महीनों में ही उन्हें इतने बड़े फ़ैशन शो में भाग लेने का अवसर मिला। प्रतिभागियों ने पूरी लगन एवं मेहनत से उस फैशन शो के लिए काम किया। यह कलेक्शन सीनियर डिजाइनर फैकल्टी नीलम बत्रा के मार्गदर्शन में तैयार किया गया और उन्हें ही इस कलेक्शन की जीत का श्रेय जाता है। जिसमे फैकल्टी शिवानी दाबसा एवं आर्ची त्यागी का पूर्ण सहयोग रहा।

IIFT Roorkee के कलेक्शन को हमेशा सराहना मिली है और इस बार भी वहाँ मौजूद मॉडल्स और डिज़ाइनर ने collection को खूब सराहा। IIFT के Chairman रतनदीप लाल ने प्रतिभागियों को मेडल्स और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। शो में वंशिका उपाध्याय, यामिनी असवाल, वंदना कौशिक, शोबी, कीर्तन कौर, शिवानी चौहान, सुनीता, बरखा लोहटियाल, न्याशा शर्मा, साक्षी उपाध्याय, मान्या सिंह, आंचल, अंशु, अतुल्य, अंबिका सैनी एवं आयशा ने भाग लिया।

Exit mobile version