अपना उत्तराखंड

Kaliyar: प्रशासन, पुलिस और यूपी सिंचाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कलियर में नहर किनारे से अवैध मजार हटाई

Spread the love

कलियर। पुरानी गंगनहर के किनारे बनाई गई अवैध मजार को प्रशासन, पुलिस और यूपी सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हटवा दिया।

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, दीपक रामचंद्र शेट के नेतृत्व में तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, यूपी सिंचाई विभाग के डीआरओ मुनेश कुमार, एसडीओ अर्जुन सिंह तथा थानाध्यक्ष पिरान कलियर रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद चिन्हित की गई अवैध मजार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच हटाया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई है। उन्होंने कहा कि यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर गंगनहर किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है और आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!