Roorkee: प्री–एसआईआर निर्वाचन कार्य में सराहनीय प्रगति पर बीएलओ का रुड़की एसडीएम व तहसीलदार ने किया सम्मान

रूड़की। आज तहसील रूड़की अंतर्गत प्री–एसआईआर निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान एवं सराहनीय प्रगति के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक आर. शेट एवं तहसीलदार रूड़की द्वारा कुल 10 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की प्रशंसा/सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मतदाता सूची के सत्यापन, अद्यतन एवं जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्ठापूर्वक पूर्ण करने हेतु बीएलओ के प्रयासों की सराहना की गई।

सम्मानित बीएलओ
पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र: संगीता, पिंकी, नसरीन बानो
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र: राजनेश कुमारी, अनीता देवी
रूड़की विधानसभा क्षेत्र: नाजिम अली, पुष्पा, सविता देवी
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र: गीता देवी, प्रवीण

बैठक में प्री–एसआईआर गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि अब तक रूड़की विधानसभा: 57.40%, पिरान कलियर विधानसभा: 67.69%, झबरेड़ा विधानसभा: 74.69%, मंगलौर विधानसभा: 72.61% कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार रूड़की ने कहा कि बीएलओ निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं और उनके समर्पित प्रयासों से मतदाता सूची की शुद्धता एवं निर्वाचन व्यवस्था की विश्वसनीयता सुनिश्चित हो रही है। प्रशासन ने सभी बीएलओ को बधाई देते हुए शेष कार्य को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का आह्वान किया।





