Uttarakhand: गहरी खाई में कार गिरी, दो की मृत्यु, एक घायल

पिथौरागढ़। विगत दिवस कोतवाली बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत चाख बोरा, बेरीनाग के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही 112 बेरीनाग टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग नरेश कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे।
वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे। उमा देवी, पत्नी पूरन सिंह, निवासी ग्राम ग्वाल, बेरीनाग, उम्र लगभग 50 वर्ष जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेरीनाग अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हीरा देवी, पत्नी नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम ग्वाल, बेरीनाग, उम्र लगभग 45 वर्ष — उन्हें भी 108 एम्बुलेंस द्वारा बेरीनाग अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।
चालक गोकुल, पुत्र मदन राम, निवासी बोरा आगर, बेरीनाग — पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जाती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकसंतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।





