UPSC ने पूजा खेडकर का IAS पद छीना, सभी परीक्षाओं पर बैन लगाया

UPSC : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने पूजा खेडकर का IAS पद छीन लिया है और भविष्य की सभी परीक्षाओं के लिए उन पर बैन लगा दिया है। यह जानकारी आयोग ने स्वयं दी है। बता दें कि खेडकर पर UPSC में अवैध तरीके से आरक्षण प्राप्त करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया था।
UPSC ने निरस्त की उम्मीदवारी
आयोग ने कहा कि आज सिविल सर्विसेज परीक्षा-2022 (CSE-2022) की अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरा दिलीप खेडकर की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। साथ ही, उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयन से स्थायी रूप से बैन कर दिया गया है।
मामला दर्ज हुआ
19 जुलाई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खेडकर के खिलाफ Disability और अन्य पिछड़े वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) कोटा के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। इस मामले में, पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को की गई। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, खेडकर की ओर से पेश होने वाली अधिवक्ता बीना माधवन ने अदालत से कहा कि उनकी क्लाइंट को एक कलेक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
पहले लगाए गए आरोप
पूजा खेडकर, जिन्होंने UPSC के माध्यम से IAS बनने के बाद महाराष्ट्र में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में कार्य किया था, पर पहले एक निजी कार में रेड लाइट, VVIP नंबर वाली कार और अपना खुद का कैबिन प्राप्त करने की मांग करने का आरोप लगा था। इसके बाद उनकी चयन पर सवाल उठे, और इस तरह उनके रहस्य का खुलासा हुआ।






