Protest: कांग्रेसियों ने ग्राम सोहलपुर गाड़ा में युवक की हत्या के विरोध व अन्य मामलों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष दिया धरना, सीबीआई जांच की मांग

रुड़की। उप जिला अधिकारी कार्यालय पर आज, उत्तराखंड राज्य में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न, अत्याचार एवं हरिद्वार के ग्राम सोहलपुर गाड़ा में एक युवक की हुई हत्या के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गयाl इस मौके पर कांग्रेसियों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ ही रविवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की बात कही।
शनिवार की सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उत्तराखंड राज्य में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न, अत्याचार एवं हरिद्वार के ग्राम सोहलपुर गाड़ा में एक युवक की हुई हत्या के विरोध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे l पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की जाए और सीबीआई जांच की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार इस प्रकार के निर्दोष लोगो को टारगेट कर रहीl हरीश रावत ने कहा कि वह इस लड़ाई को रुड़की से देहरादून और दिल्ली तक भी लड़ेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि एक युवक को पुलिस ने सरेआम मार दिया और भाजपा के नेता इस पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं लेकिन आज तक न भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कारवाई की हैl उन्होंने कहा कि मामले में अंत तक की लड़ाई लड़ेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इ
सके साथ ही रविवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने की बात कही। इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, कलियर विधायक फुरकान अहमद,मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर,प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, जितेंद्र पंवार, परवेज अहमद,सेठपाल परमार, नसीम आदि मौजूद रहे।





