Meeting: न्यू नेहरू नगर सोसाइटी की मासिक बैठक महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर हुईं आयोजित, बैठक में अनेक समस्याओं पर हुआ विचार मंथन

Spread the love

रुड़की l न्यू नेहरू नगर सोसाइटी की एक बैठक सोसाइटी अध्यक्ष राजपाल सिंह की अध्यक्षता में महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन महासचिव विकास त्यागी द्वारा किया गयाl

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

बैठक में वक्ताओं ने सोसायटी के विचार व्यक्त किए और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

महासचिव विकास त्यागी के प्रस्ताव पर उमंग सिंगल को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर मौजूद:

इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र नाथ अरुण, डॉ. मानसिंह, विकास त्यागी, राजपाल सिंह, राजकुमार वर्मा, नरेश चंद चौहान, बीके सिंघल, श्यामवीर सैनी, मांगेराम अग्रवाल, नरेश चंद चौहान, अशोक शर्मा, कैलाश चंद्र सुंदरयाल, रमेश चंद्र पोखरियाल, राकेश कोटनाल, उमंग सिंगल आदि मौजूद रहे l

Exit mobile version