Roorkee: फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप मे नाइस कंप्यूटर का स्वामी गिरफ्तार, लैपटॉप, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, सील सर्वे मुहर, फर्जी अंकतालिका बरामद

रुड़की। 25 अक्टूबर को उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, हेड कांस्टेबल इसरार अली, कांस्टेबल नितिन थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जिसका नाम सुफियान है जो शेखपुर का रहने वाला है जो मालवीय चौक से आगे नाइस कंप्यूटर चलाता है तथा फर्जी हाई स्कूल की मार्कशीट तथा आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाता है।

इस सूचना पर पुलिस कर्मचारी गण मुखबिर को साथ लेकर मौके के लिए निकले, मुखबिर ने दूर से इशारा कर बता कर चला गया, मौके पर पहुंच कर नाइस कंप्यूटर दुकान चलने वाले सुफियान नाम के व्यक्ति से पूछताछ कर फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपी से एक पुलिंदा सील सर्वे मोहर (महमूला लैपटॉप डेल कंपनी रंग काला प्रिंटर /स्कैनर कंपनी एपसन एक लेमिनेशन मशीन एक्सेलम), दो पुलिंदे प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में सील सर्वे मोहर (महमूला हाई स्कूल की अंक तालिका क्रमांक नंबर 15144567, आधार कार्ड नंबर 814028841987), ड्राइविंग लाइसेंस बरामद की गई है l
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, हेड कांस्टेबल इसरार अली व कांस्टेबल नितिन शामिल रहे l





