Dead: अपने पालतू कुत्ते को लावारिस कुत्तों से बचाना महिला को पड़ा भारी, लावारिस कुत्तों के हमले से महिला की मौत, मां को बचाने गई बेटी भी घायल

Dead:
ऊधमसिंह नगर। अपने पालतू कुत्ते को लावारिस कुत्तों से बचाने गई महिला पर लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई इतना ही नहीं मां को बचाने गई बेटी पर भी लावारिस कुत्तों ने हमला कर घायल कर दियाl
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धूमखेड़ा निवासी तारो कौर (70) पत्नी भजन सिंह अपनी बेटी ग्राम आमखेड़ा निवासी सुनीता कौर के यहां 15 दिन पहले आई थीं। रात को उनकी बेटी का पालतू कुत्ता जंजीर से बंधा हुआ था इसी दौरान गांव के लावारिस कुत्तों ने बंधे हुए पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया कुत्तों के भोकने का शोर सुनकर तारो कौर पालतू कुत्ते को छुड़ाने पहुंच गईं। इसी बीच कुत्तों ने तारो कौर पर हमला कर बुरी तरह नोच डालाl मां की चीख-पुकार सुनकर बेटी सुनीता कौर भी वहां पहुंची गई और मां को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन लावारिस कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया। चीख पुकार पर पड़ोसी भी उठ गए। तारो को निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि सुनीता कौर का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज जारी हैl





