अपना उत्तराखंड

Haridwar: बीईजी आर्मी तैराक दल ने कांवड़ मेले में 107 शिवभक्त कांवड़ियों का बचाया बहुमूल्य जीवन

Spread the love

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला तथा अपर जिलाधिकारी फिंचाराम के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेड़क्रास सचिव/ बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संशाधनों के साथ मुस्तैद होकर विभिन्न घाटों पर अब तक कांवड मेले के दौरान 107 शिवभक्त कांवड़ियों का गंगा में डूबने से बचाकर उत्कृष्ठ कार्य किया जिसकी जगह-जगह सराहना की जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयास एवं पहल पर बीईजी आर्मी के कमान्डेंट ब्रिगेडियर के.पी.सिहं, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी कम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय कुमार परिजा, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार बिलाल शैख, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार ललित सिंह, लान्स हवलदार अनिल कुमार , लान्स हवलदार सोमनाथ गौरई, लान्स हवलदार प्रमोद चन्द्र भट्ट, नायक गुरूसेवक सिंह, सैपर श्रीजीत एसपी, सैपर प्रीत जैना, सैपर सुरेन्द्र सिंह, सैपर प्रमोद सिंह द्वारा कांवड़ मेला क्षेत्र के हरकी पैड़ी के आसपास घाट, सुभाष घाट, सी.सी.आर. घाट, गऊघाट, कुशाघाट, हनुमान घाट, रामघाट, रोड़ी बेलवाला घाट, बिरला घाट, अलकनंदा घाट एवं कांवड़ पटरी मार्ग के सोलानी पुल के आसपास के क्षेत्रों में लगातार शिवभक्त कांवड़ियों की गंगा में नहाते हुए डूबने से बचाने के लिये तत्पर होकर समर्पित सेवा की जा रही है। जिसकी सभी शिवभक्त कांवड़ियों, जन समाज एवं विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा सराहना की जा रही है।

बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी एवं इंडियन रेड़क्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जल पुलिस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अतिरिक्त बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अब तक कांवड़ अवधि में 107 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाया साथ ही साथ आर्मी तैराक दलों के साथ-साथ इंडियन रेड़क्रास स्वंयसेवक भी प्राथमिक उपचार कर शिवभक्त कांवड़ियों को उनके गंतव्य स्थानों को प्रस्थान कराने में समर्पित सहयोग कर रहे हैं।

डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि बीईजी आर्मी के सैनिकों द्वारा जो कांवड़ियों का बहुमूल्य जीवन बचाकर समर्पित चुनौती पूर्ण सेवा की जा रही है वह अतुलनीय है तथा वह भी देश की सीमाओं पर सेना द्वारा रक्षा करने के समान ही है। इसके लिए सेना के प्रत्येक सैनिक को आम जनमानस का सलाम है। शिवभक्त कांवड़ियों एवं उनके परिवार जन द्वारा जिनको गंगा में डूबने से बचाया गया है। आर्मी के सैनिकों के साथ उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!