Roorkee: अंतर्राज्जीय मोटरसाइकिल गिरोह का भांडाफोड़, 3 गिरफ्तार, निशानदेही पर रुड़की से चोरी हुई 2 बाइक सहित अन्य 9 बाइक बरामद

रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली रूड़की पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह बरामदगी हरिद्वार, मुज़फ़्फरनगर व सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से की गई है।

कोतवाली रुड़की क्षेत्र में पुलिस को वाहन चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। वादी आर्यन पुत्र राजीवन कुमार निवासी सिसोना थाना भगवानपुर द्वारा चोपाटी बाज़ार से मोटरसाइकिल (यूके 17 एम 9831) चोरी की शिकायत की गई। वादी रितिक पुत्र रमेश निवासी खानपुर द्वारा रविदास घाट से मोटरसाइकिल (यूके 17 एल 7592) चोरी की शिकायत दी गई।
इनके आधार पर थाना कोतवाली रूड़की में मुकदमे पंजीकृत किए गए। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रूड़की के पर्यवेक्षण में टीमों द्वारा घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया और लगातार पूछताछ व निगरानी के माध्यम से सुराग इकट्ठा किए गए।

सोनालीपुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनकी निशानदेही पर कोतवाली रूड़की द्वारा दो मुकदमों से संबंधित दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार, मुज़फ़्फरनगर और सहारनपुर से भी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं, जिन्हें नहर पटरी के पास एक बाग में छिपाकर रखा गया था, चुरायी गयी मोटरसाइकिलों को नंबर प्लेट बदलकर औने पौने दाम पर बेच देते थे और अपना शौक़ पूरा करते थे।

अभियुक्तों की निशानदेही पर वहाँ से 09 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस प्रकार कुल 11 मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई। इनमें दिनेश इनका टीम लीडर है जो गौशाला में काम करता है, नदीम शटरिंग का काम करता है जो कि हाई स्कूल पास है तथा प्रदीप अनपढ़ है जो खेती का काम करता है दिनेश के नेतृत्व में इन्होंने चोरी के प्लान बनाए और इन्हें अंजाम दिया।
*नाम पता अभियुक्त-*
- दिनेश कुमार पुत्र बुद्धालाल निवासी ग्राम कीरतपुर कुईया थाना कुँवाये, जिला शाहजहांपुर (उ.प्र.) उम्र 25 वर्ष
- प्रदीप कुमार पुत्र सुगना निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
- नदीम पुत्र आरिफ निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगनहर, रुड़की उम्र 35 वर्ष





