Haridwar: ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 1 छदमवेशधारी बाबा को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा लोगो को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओ के विरुद्ध “ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशो के अनुपलान में देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करते हुए उनके साथ धोखाधडी करने वाले छदम् भेषधारियों के विरूद्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों एवं देवी देवताओ का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते है ऐसे ढोगिंयो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऑपरेशन कालनेमि चलाकर 1 छदमवेशधारी व्यक्ति जो देवी-देवताओ के भेष धारण किये हुआ था को अन्तर्गत धारा-170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध अभियान जारी है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
कमल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी-ग्राम छर्रा थाना छर्रा जिला-अलीगढ उ0प्र0, हाल पता- चण्डीघाट शमशान घाट के पीछे थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र-38 वर्ष





