अपना उत्तराखंड

Roorkee: केएलडीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियो ने 6 माह से वेतन न मिलने पर जताई नाराजगी, 15 को सामूहिक अवकाश का लिया निर्णय

Spread the love

रुड़की। केएलडीएवी पीजी कॉलेज रुड़की के शिक्षक व कर्मचारियो ने लगभग 6 माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए 15 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेने का निर्णय लिया है इतना ही नहीं उन्होंने 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ के चुनाव का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

 

केएलडीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया उन्हें लगभग 6 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर 15 सितंबर को विद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए सामूहिक अवकाश किया जाएगा।

बताया गया कि उक्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों की विगत मार्च माह से अभी तक वेतन शासन द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। जिस हेतु शासन प्रशासन व निदेशक उच्च शिक्षा को कई बार पत्र लिखकर कारण जानने का प्रयास किया गया किंतु उक्त के द्वारा कोई भी उत्तर अभी तक नहीं दिया गया।

शिक्षकों ने बताया कि उक्त मामले में संबंधित उच्च अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से भी अवगत कराया गया है परंतु कोई भी संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आया है। शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारियों के सम्मुख अत्यधिक आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है जिससे दैनिक जीवन को संचालित करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र भेज जल्द समस्या निदान की मांग की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी लेने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को भी वेतन न मिलने से उत्पन्न हुए संकट से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण 6 माह से निरंतर बिना किसी अवरोध के अपने उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन अब आर्थिक संकट का खतरा सभी के समक्ष मंडराने लगा है जिससे समस्त महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी आहत है और विवश होकर सामूहिक अवकाश का कदम उठाना पड़ रहा है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!