अपना उत्तराखंड

Roorkee: कांग्रेस नेता स्व. राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

रुड़की l कांग्रेस नेता स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की पुण्य स्मृति में आज निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करवाई और रक्तदान किया।

रुड़की के देहरादून रोड स्थित होटल सचिन इंटरनेशनल में आयोजित शिविर में कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि “सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है। मैंने अपने पिता से समाजसेवा का भाव सीखा है और उसी भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है।”

शिविर में फोर्टिस अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच की, वहीं स्थानीय डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दीं। समाजसेवी पूजा गुप्ता ने बताया कि जिन चिकित्सकों से मिलने के लिए आमतौर पर महीनों का इंतजार करना पड़ता है, वे आज रुड़की में आकर निःशुल्क परामर्श दे रहे हैं।

उन्होंने फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ. अर्पित सैनी ने भी मरीजों की जांच की। वहीं, जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

कार्यक्रम में विधायक फुरकान अहमद, विकास त्यागी, सुभाष सैनी, रजनीश गुप्ता, ईश्वर लाल शास्त्री, राजेंद्र बॉडी, सुशील कश्यप, हाजी नौशाद, हर्ष प्रकाश काला, अर्पित गोयल, शकील अहमद, मनोज गोयल, मकसूद हसन, प्रधान जसवीर, सरवन गोस्वामी, शिवांशु भटनागर, रईस अहमद, हेमेंद्र चौधरी, कैलाश जिंदल, भूषण त्यागी, आदेश सैनी, धनेंद्र जैन, राजा त्यागी, रितु कंडियाल, सुनील सिंघल, संजय, बॉबी त्यागी, मनोज कुमार, सौरभ चौरसिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!