Welcome: खानपुर विधायक की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने बसपा का थामा दामन, बसपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Welcome:

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शर्मा ने बुधवार को बसपा का दामन थाम लिया l वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में सोनिया शर्मा ने हरिद्वार रोड पर आयोजित सभा में बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओ, समर्थकों ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया! इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही सोनिया शर्मा को ज्वाइनिंग के लिए हरी झंडी दे दी थी! आज बसपा सुप्रीमो के आदेशानुसार सोनिया शर्मा को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि सोनिया शर्मा के बसपा में आने से उत्तराखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि सोनिया शर्मा एक जनता से जुड़ी नेता हैं, जो अपने पति के साथ मिलकर लंबे समय से जनता के लिए काम कर रही है। इस दौरान सोनिया शर्मा ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बसपा सुप्रीमो की नीतियों को पसंद करती हैं! उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने बसपा ज्वाइन की है। आज से बसपा को मजबूती देना उनका लक्ष्य रहेगाl उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा सरकार बनाने जा रही हैl इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सुबोध राकेश, जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष तेजसिंह राणा, देवेंद्र राणा, रवि चौधरी, देवेंद्र राणा, डॉ बिट्टू, प्रमोद पाल, सूरजमल, मदनलाल भी शामिल रहे।





