Mangalore: सांसी गैंग का शातिर सदस्य गिरफ्तार, 27 एटीएम कार्ड्स बरामद

एटीएम के बाहर खड़ा होकर कम पढ़े लिखे लोगों की मदद करने के बहाने बदल देता था एटीएम
मंगलौर। आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बैंक, एटीम, ज्वैलर्स शॉप आदि की सघन व नियमित चेकिंग अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज मय चेतक के गश्त में मामूर थे कि एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास खड़ी होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट को संदिग्ध पाया।
कुछ ही देर में एटीएम बूथ के पास खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी बाइक के पास खड़ा देख भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अपना नाम अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, थाना- कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर, उम्र- 35 वर्ष, जाति सांसी बताया।
आरोपी की तलाशी लेने पर 27 विभिन्न कंपनी के एटीएम कार्ड बरामद करते हुए पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया मैं आज एटीएम बदलकर लोगो से पैसे ठगने की नियत से आया था, मैं यह काम पहले भी कर चुका हूँ, हम एटीएम बूथ के अंदर बुजुर्ग या कम पढे लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने से उनका एटीएम अपने हाथ में लेकर एटीएम कार्ड बादल देते हैं और फिर दूसरे एटीएम में जाकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। यहाँ किसी बुजुर्ग या कम पढे लिखे व्यक्ति का इंतजार कर रहा था। अभियुक्त अश्विनी को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, थाना कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर
*बरामदगी*
27 विभिन्न कंपनी के एटीएम कार्ड्स





