राष्ट्रीय

Dehradun: प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम, बोले बेटियों की सुरक्षा पर हमे कोई समझाने की न करे कोशिश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस क्लब शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच से एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह केवल राज्य के जिम्मेदार मुख्यमंत्री ही नहीं हैं, बल्कि राज्य का ऋण भी उनके ऊपर है और बेटियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए, यह उन्हें कोई सिखाने की जरूरत नहीं है।

सीएम धामी के इस बयान को अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर चल रही राजनीति और फैलाए जा रहे कथित झूठ पर सीधा जवाब माना जा रहा है। बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि संवेदनशील मामलों पर राजनीति करना और भ्रम फैलाना उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में सख्त कदम उठाए गए हैं। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी किया है आगे भी करेंगे। प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री का बेबाक अंदाज देखने को मिला। अपने स्पष्ट और दृढ़ वक्तव्य के कारण सीएम धामी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में रहे और उनके बयान को उपस्थित लोगों ने गंभीरता से सुना।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!