अपना उत्तराखंड

Haridwar: जनपदवासियों को आधार बनाने एवं अपडेट करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी, जनपद में 138 आधार केंद्र हो रहे है संचालित

Spread the love

हरिद्वार। जनपदवासियों को आधार अपडेट करने एवं बनाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए गए थे कि जनपद में संचालित हो रहे आधार केंद्रों की सूची जनपद की वेबसाइट पर haridwar.nic.in/service/aadhar-center/ अपलोड कर दें जिससे कि कोई भी आम जनमानस अपने नजदीकी सी एस सी सेंटर में जाकर अपना आधार अपडेट एवं तैयार कर सके।

ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरिद्वार अभिषेक चौहान ने अवगत कराया है कि जनपद वासियों को अपने आधार बनाने एवं अपडेट करने एवं किसी भी संशोधन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में 138 सी एस सी सेंटर संचालित हो रहे है जिसमें कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से haridwar.nic.in/service/aadhar-center/ संचालित सी एस सी सेंटरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने अवगत कराया है कि सीएससी वीएलई द्वारा संचालित आधार केंद्रों का विवरण: 97, आईटी विभाग के आधार केंद्रों का विवरण: 3, डब्लूईसीडी विभाग के आधार केंद्रों का विवरण: 20, डाकघर (पोस्ट ऑफिस) आधार केंद्रों का विवरण: 2, बैंकों के आधार केंद्रों का विवरण: 16, कुल: 138 आधार से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे haridwar.nic.in/service/aadhar-center/

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!