Haridwar: बाइक से कोकीन तस्करी करते 3 नशा तस्कर 183 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैl मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ ने बाइक से कोकीन तस्करी करते तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l
कोतवाली मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 3 आरोपी आजाद पुत्र करम ईलाही, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को क्रमशः 115 ग्राम, 45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई है l आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैl
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त
*बरामदगी*
1- अभियुक्त आजाद से 115 ग्राम कोकीन
2- अभियुक्त तनवीर अली से 45 ग्राम कोकीन
3- अभियुक्त फरियादी अली से 23 ग्राम कोकीन
4- तस्करी में प्रयुक्त बाइक
*पुलिस टीम*
उ.नि. रणजीत तोमर, एएनटीएफ हरिद्वार, उ.नि. नवीन चौहान, कोतवाली मंगलौर, हे.कानि. मुकेश एएनटीएफ, राजवर्धन एएनटीएफ, सुनील एएनटीएफ, कानि. सतेन्द्र एएनटीएफ, कानि.अरुण चमोली मंगलौरl