Uttarakhand: 9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार, वाहन सीज
चमोली। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हुण्डई आई 20 मैग्ना कार पीपलकोटी से शराब की पेटियां भरकर उर्गम की तरफ जाने वाली है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ राकेश भट्ट द्वारा पुलिस टीम गठित कर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया, हेलंग से उर्गम जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 07 एएन -3770 आई 20 को रोककर चैक किया गया तो वाहन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों केशर सिंह राणा पुत्र गबर सिंह राणा निवासी अगथला पीपलकोटी थाना चमोली, पुष्कर सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी जखोला उर्गम थाना ज्योतिर्मठ के वाहन से 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे ज्ञात हुआ की पीपलकोटी स्थित शराब ठेके से मालिक के कहने पर ठेके के सेल्समैन से लेकर उक्त शराब को ग्राम उर्गम मे बेचने जा रहे थे जोकि उर्गम गाँव में दाम बढ़ाकर बेचनी थीl अवैध शराब परिवहन कर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से अपराध में शामिल पीपलकोटी स्थित शराब के ठेके के स्वामी अक्षत शाह व सेल्स मैन विक्रम को उक्त अपराध में वांछित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्योतिर्मठ पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है l
बरामद माल-
06 पेटी सॉलमेट व्हिस्की, 02 पेटी मैकडोवल व्हिस्की, 01 पेटी 8 पीएम व्हिस्की
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक, राकेश चन्द्र भट्ट
व.उ.नि. देवेन्द्र पन्त
उ.नि. अनुरोध व्यास
हे.का. किरणपाल
का. अमित घिल्डियाल
कां. विनोद राम
रि.कां. नवीन