Roorkee: रेड लाइट पोल पर पेंट करता मजदूर गिरा सड़क पर, घायल
रुड़की l आज रुड़की टॉकीज के निकट रेड लाइट पोल पर पेंट करता लंढौरा निवासी एक मजदूर सीडी पिछलने के चलते सड़क पर जा गिरा ऊंचाई से गिरने के चलते मजदूर चिल्लाने लगाl बताया जा रहा है कि उसके पैरों में फैक्चर हुआ है l
आसपास के लोगों द्वारा 108 को फोन किया गया l लेकिन जब घंटे तक भी 108 नहीं पहुंची तो लोगों द्वारा उसको ई रिक्शा के माध्यम से चिकित्सा हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया l घंटे तक युवक सड़क पर पड़ा ही तड़पता रहा l
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा बॉबी नामक ठेकेदार को रेड लाइटों पर पेंट का कार्य दिया गया था l सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त ठेकेदार द्वारा आगे दूसरे ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा था l आज सुबह लंढौरा निवासी खुशनसीब बिना सेफ्टी बेल्ट व अन्य उपकरण के बिना, सीढ़ी पर चढ़कर रेड लाइट खंबे को पेंट कर रहा था इस समय उसकी सीडी फिसल गई जिसके चलते उक्त मजदूर धड़ाम से सड़क पर आ गिरा l
सड़क पर गिरते ही वह चीखने चिल्लाने लगाl राहगीरों द्वारा उक्त हुई घटना को देख 108 को फोन किया गया लेकिन जब काफी देर तक भी 108 नहीं पहुंची तो मौजूद लोगों ने ई रिक्शा के माध्यम से उसको चिकित्सा हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया l बताया गया है कि ऊपर गिरने की वजह से मजदूर के पैरों में फेक्चर हुआ हैl
सवाल यह खड़ा होता है कि उक्त मजदूर को पेंट करते समय सेफ्टी उपकरण क्यों नहीं उपलब्ध कराए गएl उक्त ठेकेदार द्वारा इस तरह की लापरवाइयां क्यों बरती गईl और विभाग इसकी और ध्यान क्यों नहीं दे रहा है l