Roorkee: श्रीराम पार्क कृष्णा नगर में रामलीला का भव्य आयोजन, राम वनवास व दशरथ मरण की लीलाओं का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
रुड़की l श्रीराम पार्क कृष्णा नगर में रामलीला समिति श्री राम पार्क कृष्ण नगर द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा हैl रामलीला में स्थानीय पात्रों अलग अंदाज से रामलीला का मंचन किया जा रहा हैl
शुक्रवार की रात्रि रामलीला का मंचन प्रभु राम की आरती के साथ शुरू हुआl इसके उपरांत राम वनवास व दशरथ मरण की लीलाओं का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य रूप से किया गयाl इ
ससे पूर्व रामलीला में पहुंचे रुड़की शहर के कई गण माननीय लोगों, जिसमें डॉक्टर रामपाल, श्नरेंद्र कंबोज, गोवर्धन दास गुप्ता, श्रीमती अन्नु गुप्ता, पार्षद सुबोध चौधरी, कुंवर कुलदीप, राजकुमार मित्तल के साथ ही प्रणय प्रताप का समिति अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, महामंत्री ऋषिपाल सैनी, संयोजक संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग द्वारा भव्य स्वागत किया गयाl
रामलीला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl