अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Spread the love

टिहरी। 16 सितम्बर को पीड़ित रविंद्र सिंह पुत्र एसएस गुसाईं निवासी 14 बीघा, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से समीफ़्ममैक्स एप्प डाउनलोड कर सीईओ आंनद सेलवा केसरो नाम की कंपनी द्वारा 15,77,000 रुपए क धोखाधड़ी किए जाने किए जाने को लेकर थाना मुनि की रेती पर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा विवेचना साइबर सेल, टिहरी गढ़वाल को स्थानांतरित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी, नरेंद्र नगर के निर्देशन में विवेचना से तकनीकी तथा मैन्युअल रूप से साक्ष्यों को संकलन करने के उपरांत घटना में मोबाइल नंबर,ई- मेल आईडी तथा कुछ बैंक खातों का होना प्रकाश में आया तथा घटना में बैंक खातों तथा मोबाइल नंबरों के विवरण के आधार पर दीपक पुत्र सुरेश यादव निवासी गली नंबर 58 सेक्टर 23 संजय कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा (उम्र 24 वर्ष) तथा कृष्ण यादव पुत्र प्रसाद यादव निवासी गली नंबर 58 सेक्टर 23 संजय कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा (उम्र 22 वर्ष) का होना प्रकाश में आया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फरीदाबाद हरियाणा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, तथा एटीएम कार्ड की बरामदगी हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं फरीदाबाद में हम लोगों की छोटी फैक्ट्री हैl दीपक ने बताया कि हमारी फैक्ट्री गेज फिक्सर की है तथा इसमें मेरे पिता ही काम करते थे।कृष्ण द्वारा बताया गया कि मैं होज पाइप के मोल्ड बनाने का काम करता हूं। हम लोगों की जान पहचान योगेश नाम के व्यक्ति से थी जिसने हमसे कोटक महिंद्रा, आईडीएफसी, इंडसइंड बैंक में करंट खाता खुलवाने को लेकर तथा हमको लालच देकर धनराशि देने का आश्वासन दिया गया उसके द्वारा हमें समय-समय पर खाता खोलने के नाम पर धनराशि क्रमश 2 लाख, 2 लाख रुपए दिए गए। जिस खाते में हमारे द्वारा लोगों से धनराशि ली जाती थी उस पर हमारे द्वारा खातों में अपने नंबर दिए गए थे।

हमारे द्वारा भिन्न-भिन्न लोगों से अलग-अलग समय पर काफी धनराशियों की धोखाधड़ी की गई। लालच में आने के कारण हम लोगों को अपनी बातों के जाल में फसाते थे तथा उनसे काफी अधिक धनराशि को विभिन्न तरह से प्रलोभन देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम धनराशि को खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली साइबर सेल टीम में उपनिरीक्षक संजय मिश्रा साइबर सेल, टिहरी गढ़वाल, उपनिरीक्षक दर्शन काला, सीआईयू टिहरी गढ़वाल, हे.कानि. विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल, कानि. मयंक बलूनी साइबर सेल, टिहरी गढ़वाल शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!