Uttarakhand: चोरी की 9 बैटरी 4 एमपीपीटी मॉड्यूल के साथ 3 गिरफ्तार
चम्पावत। पीड़ित राजपाल गंगवार पुत्र नेम चन्द्र गंगवार निवासी खजूरिया कला तहसील विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश द्वारा चोरी की घटना को लेकर थाना टनकपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर 19 अक्टूबर को थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा मिले सुराग के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को मय चोरी की 9 बैटरी 4 एमपीपीटी मॉड्यूल के साथ रिठौरा टोल प्लाजा के पास पीलीभीत से गिरफ्तार किया गयाl
पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम हंसराज पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम रूपापुर पोस्ट कुनौला थाना सिविल लाईन बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष, आकाश पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम टिकुरी थाना आंवला उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष व प्रेमपाल पुत्र मूल चन्द निवासी डंडिया मुर्तजा नगर बरेली थाना हाफिजगंज बरेली उम्र 35 वर्ष बताए हैं l
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 बैटरी मोबाइल टावर, 1 बैटरी जनरेटर व 4 एमपीपीटी मॉड्यूल बरामद की हैं l बरामद माल की कुल कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है l पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 वाहन टाटा टियागो, रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 25 सीडी 7642 भी कब्जे में लिया हैl आरोपियों गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में व.उ.नि. सुरेन्द्र सिंह कोरंगा
उ.नि. राकेश सिंह कठायत, हे.कानि. कमल कुमार, विनोद यादव, कानि. नासिर हुसैन शामिल रहे l