Tehri: आयुष अग्रवाल का नशा मुक्त टिहरी अभियान लगातार जारी, 830 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद को नशामुक्त करने को जनपद टिहरी के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना मुनिकीरेती पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण नवीन बिष्ट पुत्र रमेश बिष्ट निवासी- ग्राम उलडियाना धौतरी उत्तरकाशी हाल-होटल वलीना तपोवन मुनीकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 24 वर्ष, प्रवीण दास पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम बुगाला पावकी देवी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल हाल- तपोवन कॉटेज होटल मुनि की रेती उम्र 27 टिहरी को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये तपोवन मुनिकीरेती क्षेत्र से स्कूटी नं. यूके -14 एल -3531 सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 830 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त गण तपोवन स्थित होटल और रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं तथा पूछताछ पर अभियुक्त गणों ने बताया कि हम लोग उत्तरकाशी और चमोली से चरस मंगाते हैं तथा होटल में आने वाले ग्राहकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेच कर मुनाफा कमाते हैं तथा विगत 8 माह से यह काम कर रहे है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा को सीज किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. प्रदीप रावत थाना मुनिकीरेती, उ.नि राजेन्द्र सिंह रावत सीआईयू टिहरी, हे.का. विपुल कुमार सीआईयू टिहरी, अजय कुमार, का.आशीष नेगी सीआईयू टिहरी शामिल रहे l