अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में लगी गोली

Spread the love

उधमसिंह नगर। पथाना नानकमत्ता में बदमाशो द्वारा वन विभाग की टीम पर फायरिगं की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक वनकर्मी को गोली भी लगी थी। घटना के बाद से ही एसएसपी मणिकान्त मिश्रा द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में एसपी सिटी, सीओ एवं थाना नानकमत्ता, थाना झनकईया, थाना पुलभट्टा एवं एसओजी की विभिन्न टीमे बनाकर इस बार अपराधियों को सबक सिखाने हेतु निर्देशित किया।

टीमो ने अथक प्रयास कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया। घटना में शामिल मुख्य बदमाश लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर भाग रहे थे। 26 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में शामिल वांछित चल रहा बदमाश जसपाल सिंह काले रंग की मोटरसाइकिल से रात के समय शक्तिफार्म रोड से हाईवे को निकल कर कहीं बाहर भागने वाला है । इस सूचना पर एसओजी, थाना पुलभट्टा, थाना सितारगंज एवं थाना नानकमत्ता की टीमो द्वारा सघन चैकिगं अभियान चलाया।

चैकिगं में सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपनी मोटरसाइकिल से तेजी से शक्तिफार्म रोड से हाईवे को भाग रहा है। पुलिस की एक टीम ने इसका पीछा किया और शक्तिफार्म रोड पर बरा क्षेत्र में थाना पुलभट्टा व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर दी। अपने को घिरा देखकर उक्त बदमाश पुलिस टीम पर फायरिगं करता हुआ मोटर साईकिल गिरा जंगल में भागा और पेड की आड लेकर पुलिस टीम पर फायरिगं करने लगा। पुलिस ने भी जंगल में इसका पीछा किया और जवाबी फायरिगं की जिसमें उक्त बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश को भागने का और मौका ना देते हुए पुलिस टीम ने शहदौरा के जंगल में इसे पकड लिया। पूछताछ में इस बदमाश ने अपना नाम पता जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष बताया।

इसके पास से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस, 1 मो.सा. हीरो स्पलैन्डर नंबर यूके 18आर 4671 एवं मौके से इसके द्वारा फायर किये गए 2 खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ मे इसने बताया कि कुछ दिन पहले इसने अपने साथियो के साथ मिलकर नानकमत्ता के कैथुलिया क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियो पर फायर किया था। घटना करने के बाद से ही वह अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था। आज भी उत्तराखंड छोड बाहर भागने वाला था कि पुलिस ने घेर लिया तो पुलिस पर भी फायरिगं कर दी ताकि बच सकूँ किन्तु पुलिस ने भी जवाबी फायरिगं कर दी जिससे इसके पैर में गोली लग गई।

पकडा गया अभियुक्त जसपाल उपरोक्त पूर्व में थाना नानकमत्ता मे वन कर्मियों पर की गई फायरिगं की घटना में मुख्य अभियुक्त है और इसके द्वारा अब पुलिस टीम पर भी जान से मारने की नियत से फायरिगं की गई जिस पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl मामले से सम्बन्धित पाँचवें अभियुक्त की दबिश हेतु रवाना थाना नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त चरनजीत सिंह उर्फ चन्नी को फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!