अपना उत्तराखंड
Uttarakhand: कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर उत्तरकाशी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तरकाशी। जनता में सुरक्षा का भाव, कानून एवं शान्ति व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने एवं धारा 163 बीएनएसएस का पालन कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा आज उत्तरकाशी शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर जनता में सुरक्षा का विश्वास बढाया गयाl आमजन से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर सभी से जिला प्रशासन द्वारा लागू निषेधाज्ञा का पालन करने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता न फैलाने के साथ ही भडकाऊ बयानबाजी, गोष्ठी एवं प्रदर्शन न करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।