अपना उत्तराखंड

Roorkee: महानगर कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार पर खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री का फूंका पुतला

Spread the love

रुड़की। लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, रपटों का एक ही बरसात में बह जाने, पुल के गिर जाने और सोलानी नदी पर पुल का निर्माण न होना आदि मामलों को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका।

सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में कांग्रेसी चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित हुए जहा उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोक निर्माण विभाग पर व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री के पुतले का दहन कियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी ने की और संचालन सुनील कश्यप ने किया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गई है और इसमें मुख्य रूप से पीडब्लूडी अपना पूरा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में सोलानी के रपटों का बहना, पुलों का गिरना, सड़कों में गड्ढे हो जाना एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सभी सड़कों का एक बरस के अंदर दोबारा से खराब हो जाना भ्रष्टाचार का पर्याप्त प्रमाण है।

पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि सांसद और विधायक 18 महीने में भी रुड़की सोलानी नदी का पुल बनवाने में नाकाम रहे हैं और उनका ध्यान सिर्फ कमीशन खोरी में है। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता पर टैक्स थोपने और उस धनराशि की बंदर बांट करने में लगी हुई है।

इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी आशीष चौधरी शमशाद चेयरमैन , राजकुमार सैनी मदनपाल भड़ाना, आशीष सैनी,नवीन जैन,राजा चौधरी, मुस्तकीम अहमद, सुशील कश्यप, मेलाराम प्रजापति, सुभाष सैनी, मीर हसन प्रधान, मिंटू कुमार, मिंटू प्रधान, नीरज अग्रवाल, डॉक्टर इरशाद मीर, भूषण त्यागी, डीपी गुप्ता, पूर्व पार्षद सलीम, पूर्व पार्षद फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई , पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, लवी त्यागी, नीरज सैनी, नसीम अहमद जाकिर, गुलफाम खान, साजिद कुरेशी, बिजेंदर प्रजापति उम्मेद गाजी, विक्रांत पुंडीर, कुर्बान मास्टर सरफराज दिनेश कुमार मोहित पंडित चंद्र प्रकाश भारद्वाज, अक्षय ठाकुर, शहाबुद्दीन राणा, बसंत संजय, अक्षय अग्रवाल, राजू, मोल्हड़ कश्यप आदि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button