Uttarkashi: निवेश के नाम पर की एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में जनवृद्धि परिवार निधि लिमिटेड शाखा, सूलीठांग के निदेशक रमेश चन्द्र नौटियाल, आयुषी गोयल, सुरेश चन्द्र नौटियाल एवं कर्मचारी नरेन्द्र सिंह पंवार, मनोज सिंह रावत के द्वारा विभिन्न ग्राहकों से अपनी शाखा में डीडीएस/एमआईएस/एफडी/आरडी धनराशि निवेश करवाकर परिपक्व होने पर पैसे वापस न कर धोखाधड़ी की गयी थी, जिसको लेकर पीडित की तहरीर के आधार पर मई 2024 में पुलिस द्वारा थाना धरासू में रमेश चन्द्र नौटियाल आदि पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गयाl
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने मामले की गम्भीरता को देखते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू को साक्ष्य एकत्रित कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान जांच में पाया गया कि जनवृद्धि परिवार निधि लिमिटेड शाखा सूलीठांग के निदेशक रमेश चन्द्र नौटियाल, आयुषी गोयल और सुरेश चन्द्र नौटियाल द्वारा विभिन्न ग्राहकों से धनराशि डीडीएस/एमआईएस/एफडी/आरडी में निवेश करवाकर करीब एक करोड से अधिक धनराशि की धोखाधडी की गयी है। साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/21 बीयूडीएस एक्ट 2019 एवं धारा 3 यूपीआईडी एक्ट 2005 की बढोतरी की गयीl धरासू पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में दो मुख्य आरोपियों को धरासू बैण्ड के पास से गिरफ्तार कियाl पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रमेश चन्द्र नौटियाल पुत्र नीलाम्बर दत्त नौटियाल निवासी ग्राम गुलाडी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र-55 वर्ष व सुरेश चन्द्र नौटियाल पुत्र जमुना प्रसाद नौटियाल निवासी उपरोक्त उम्र-48 वर्ष बताए हैं l
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे व.उ.नि. अनूप सिंह नयाल, अ.उ.नि. शंकर सिंह, हे.कानि. कमल नेगी, नीरज गुलेरिया व कानि. राकेश शामिल रहेl