राष्ट्रीय

Uttarakhand: प्रतियोगी परीक्षा फार्म भरने वालों एवं बुजुर्गो के आधार कार्ड प्राथमिकता पर किए जाए अपडेट: जिलाधिकारी

Spread the love

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न विभागों की देख-रेख में संचालित होने वाली आधार मशीनों की जानकारी लेते हुए सभी मशीनों को संचालित करने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

सभी एसडीएम को आधार मशीनों के संचालन को लेकर आधार सेंटरों का निरीक्षण करने तथा अपने स्तर से बैठक आहूत कर प्राथमिकता पर संचालित करवाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा फार्म भरने वालों एवं बुजुर्गो के आधार कार्ड प्राथमिकता पर अपडेट करवाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों द्वारा संचालित आधार सेंटरों में बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा ही मशीनों को ऑपरेट किया जायेगा।

ऐसे आधार सेंटर जो ऑपरेटरों की कमी से वर्तमान में संचालित नहीं हो रहे हैं, वहां पर विभागीय कर्मचारी जो मशीनों का संचालन कर सके, उनकी सूची 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि उनको ट्रेनिंग देकर सभी मशीनों को संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि संशय वाले आधार कार्डों को बनाने से पूर्व उनकी सत्यापन रिपोर्ट पुलिस विभाग से प्राप्त कर लें।

जनपद में बैंकों के माध्यम से कीर्तिनगर, चम्बा और घनसाली में आधार मशीन संचालित हो रही है। वहीं बाल विकास की प्रतापनगर व थौलधार, शिक्षा विभाग की प्रतापनगर, जाखणीधार व चम्बा, पोस्ट ऑफिस की घनसाली, हिण्डोलाखाल, चम्बा, कीर्तिनगर, टिहरी, नरेन्द्रनगर व रानीचौरी, जिला विकास विभाग की हिण्डोलाखाल व भिलंगना तथा तहसील जाखणीधार एवं बालगंगा में आधार मशीन संचालित की जा रही है।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, डीडीओ मो. असलम, एलडीएम मनीष मिश्रा, डीपीओ संजय गौरव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, ईओ नगरपालिका परिषद नई टिहरी संजय कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर शहरी विकास अरविन्द जोशी आदि अन्य मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button